शेखपुरा नवोदय में छात्रों के दो गुट भिड़े, सात गंभीर

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 02:11 PM (IST)
शेखपुरा नवोदय में छात्रों के दो गुट भिड़े, सात गंभीर

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जवाहर नवोदय विद्यालय के दो बच्चों के बीच हुए विवाद ने सोमवार की रात तब गंभीर रूप ले लिया जब एक छात्र के समर्थक तीन दर्जन छात्रों ने दूसरे छात्र और उसके समर्थकों पर हमला कर दिया। बताया गया है कि हमलावर गुट सीनियर छात्रों का था जिन लोगों ने छात्रावास का दरवाजा तोड़कर दूसरे गुट पर लोहे की रॉड और चेन से हमला कर दिया। देर रात को हुए इस अचानक हमले में दसवीं कक्षा के करीब एक दर्जन छात्र जख्मी हो गए जिनमें सात को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बताया गया है कि यह घटना एक जूनियर छात्र के सीनियर छात्र का नाम लेकर बुलाने से शुरू हुए विवाद का प्रतिफल बनी। इस मामले को लेकर पूरे स्कूल परिसर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले में शिक्षकों से भी पूछताछ की है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी