हाजीपुर में एसबीआई ग्राहक केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:05 PM (IST)
हाजीपुर में एसबीआई ग्राहक केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या

पातेपुर: पातेपुर थाना क्षेत्र के डभैच-रमौली मार्ग पर मंडईडीह गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की दोपहर एक बजे एएसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर हत्या कर पांच लाख रुपये लूट लिए। घटना कि विरोध में आक्रोशित लोगों ने डभैच चौक के बीच सड़क पर शव रखकर महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पातेपुर के संचालक पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव निवासी मो. फकरुद्दीन उर्फ लड्डु अपनी मोटरसाइकिल बीआर 33 एन-8200 से डभैच एसबीआई शाखा से 5 लाख 25 हजार रुपये निकासी कर पातेपुर यूएसबी शाखा लौट रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार अज्ञात अपराधी डभैच से ही उनके पीछे लग गए। मिडिल स्कूल के निकट सुनसान पाकर अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया तथा उनके सीने में गोली मार दी। उसके बाद रुपयों से भरे बैग छिन भाग निकले। पातेपुर थानाध्यक्ष तिसीऔता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि सैदपुर डुमरा गांव निवासी मो. जमाल के पुत्र मो. गुड्डु एवं लड्डु रमौली एवं पातेपुर में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। केंद्र के रुपयों का लेनदेन डभैच स्थित एसबीआई शाखा से होता है। रोज की भांति सोमवार की दोपहर करीब एक बजे शाखा से पांच लाख रुपये की निकासी कर पातेपुर लौट रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी