पटना से सूरत के लिए प्रीमियम ट्रेन 23 से

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 08:56 PM (IST)
पटना से सूरत के लिए प्रीमियम ट्रेन 23 से

पटना : गर्मी की छुट्टी व लगन की भीड़ से परेशान यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन ने पटना से सूरत व सूरत से पटना जंक्शन के लिए प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 09056-55 नंबर की यह साप्ताहिक ट्रेन 23 अप्रैल से 7 मई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वापसी में यह 22 अप्रैल से 6 मई तक प्रत्येक सप्ताह चलेगी। इस बाबत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि सूरत से खुलकर यह ट्रेन जलगांव, भूसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, छेवकी व मुगलसराय ही रुकेगी। इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। इस ट्रेन में एसी टू, एसी थ्री के साथ ही स्लीपर व एसएलआर के कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से पटना से सूरत जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होगी। वहीं, बंगलोर को जाने वाली प्रीमियम ट्रेन में 24 अप्रैल को कई बर्थ रिक्त हैं। ट्रेन संख्या 02353 में एसी टू श्रेणी के 76, एसी तृतीय श्रेणी के 305 एवं स्लीपर श्रेणी के 514 बर्थ उपलब्ध हैं। इस ट्रेन की भी बुकिंग जारी है। रजक ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं। भोजन-पानी के साथ ही कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे प्रमुख ट्रेनों की भीड़ में कमी आने लगी है।

chat bot
आपका साथी