आरा में दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम,तोड़फोड़

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 11:06 AM (IST)
आरा में दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम,तोड़फोड़

आरा: आरा के महाराणा प्रताप नगर काली स्थान के पास अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर साइकिल पर सवार टेलर मास्टर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आयी तथा आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को शव के साथ जाम कर घंटो विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़कों पर टायर भी फूंके गये। गुस्सायी भीड़ द्वारा पथराव कर दो ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सड़क जाम करने वाले नागरिक मुआवजा के साथ-साथ सड़क पर ठोकर बनाने की मांग कर रहे थे। बाद में पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव व भाजपा नेता राज कुमार सिंह, डीडीसी अनिमेष पराशर, एएसपी आशीष भारती तथा सदर एसडीओ अनिल कुमार के घटनास्थल पर पहुंचने व संतोषजनक आश्वासन दिये जाने के बाद शव उठ सका। इस दौरान आरा-बक्सर हाइवे पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। मृतकों में बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव निवासी नगीना साह का पुत्र नंद कुमार साह तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी अयोध्या कुशवाहा का पुत्र शत्रुधन कुशवाहा (30) शामिल है। बताया जा रहा कि दोनों साइकिल से बाजार समिति से वापस न्यू पुलिस लाइन की ओर लौट रहे थे कि इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर दोनों की मौत हो गयी। इसके बाद दुर्घटना से आक्रोशित महाराणा प्रताप नगर, संकट मोचन नगर, अंबेदकर नगर तथा वशिष्ठ नगर मुहल्ले के नागरिक सड़क पर उतर आये तथा महाराणा प्रताप नगर के समीप आरा-बक्सर मार्ग को जाम कर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इधर हादसे को लेकर मृत टेलर मास्टर नंद कुमार साह के परिजनों का बुरा हाल था। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी