वारिसलीगंज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उतरे युवा कांग्रेस नेता आकाश

संसू वारिसलीगंज 15 वर्षों के नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार में शैक्षणिक अराजक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
वारिसलीगंज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उतरे युवा कांग्रेस नेता आकाश
वारिसलीगंज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उतरे युवा कांग्रेस नेता आकाश

संसू, वारिसलीगंज : 15 वर्षों के नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार में शैक्षणिक अराजकता, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उक्त बातें महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने शनिवार को वारिसलीगंज पहुंचे युवा कांग्रेस नेता राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र मोतिहारी लोस के पूर्व प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपये हर नागरिक के बैंक खाते में देने की घोषणा की थी। चुनाव बाद मतदाता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनी तब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे। रोजगार और बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित या उसके स्थान पर किसानों के हितकारी नए उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सरल, मिलनसार और तेज तर्रार सतीश कुमार को पंजा छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। मौके पर राजद के उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, मिश्री यादव, शिवशंकर चंद्रवंशी, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, सकल यादव, प्रो. अंजनी कुमार पप्पू, कांग्रेस नेता शशिभूषण पांडेय, बरबीघा नगर पंचायत के चेयरमैन रौशन कुमार, सुधीर यादव, उमाशंकर सिंह माफी, माले नेता प्रमोद यादव, फकरुअली अहमद, शकील अहमद, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह आदि लोग मौजूद थे। बाद में आकाश ने कई गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।

chat bot
आपका साथी