बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव

नवादा शहर में बारिश के बाद शहर में गंदगी व जलजमाव ने लोगों को परेशान किया है। नगर की तमाम सड़कों पर गंदगी व जलजमाव की स्थिति है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:32 AM (IST)
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव
बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव

नवादा शहर में बारिश के बाद शहर में गंदगी व जलजमाव ने लोगों को परेशान किया है। नगर की तमाम सड़कों पर गंदगी व जलजमाव की स्थिति है। मेन रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड, न्यू एरिया, गढ़पर, पुरानी कचहरी रोड, नगर थाना रोड, वीआईपी कॉलनी, नवीन नगर आदि सभी जगहों पर जलजमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को बारिश के बीच अनेक स्कूली बच्चे जैसे-तैसे पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचे। वहीं कॉलेज-दफ्त जाने वाले लोगों को भी बारिश व गंदगी से दो चार होना पड़ा। कारोबारी मंडी गोला रोड में गंदगी के कारण समान खरीदने आए लोगों को दिक्कत हुई। न्यू एरिया में भी जगह-जगह जलजमाव हो गया है। जगह-जगह नालियों भी गंदगी से पटी हुई है। नवादा में साफ-सफाई की यह समस्या पुरानी है। नगर के प्रबुद्धजनों ने नगर परिषद से बरसात में बेहतर साफ-सफाई कराने की मांग की है। जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकासी के लिए जरूरी पहल करने को भी कहा है।

chat bot
आपका साथी