विहिप की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा

नवादा। विश्व हिंदू परिषद की बैठक शुक्रवार को आरएसएस कार्यालय में हुई। जिसमें स्वर्ण जयंती वष्

By Edited By: Publish:Fri, 07 Aug 2015 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2015 06:51 PM (IST)
विहिप की बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा

नवादा। विश्व हिंदू परिषद की बैठक शुक्रवार को आरएसएस कार्यालय में हुई। जिसमें स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच जिले के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण, नेत्रदान शिविर व सत्संग आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधा लगाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा घरों में तुलसी का पौधा वितरण करने का निर्णय लिया गया। जिले में दो दिनों का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाने पर भी चर्चा की गई। जिला कमेटी की विस्तृत बैठक 9 अगस्त को रामजानकी ठाकुरबाड़ी में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला संगठन मंत्री रविंद्र राय, राजकुमार गुप्ता, बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप, कैलाश विश्वकर्मा, सोहन, शशि, शंकर भगत, रामदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी