बच्चा चोर का आरोप लगाकर दो युवकों को पीटा, प्राथमिकी

सोमवार को करीब तीन बजे उन्मादी भीड़ ने दो युवकों को बचा चोर का आरोप लगा बेरहमी पूर्व पीट दिया। पिटाई में गंभीर रूप से जख्मी युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 12:02 AM (IST)
बच्चा चोर का आरोप लगाकर दो युवकों को पीटा, प्राथमिकी
बच्चा चोर का आरोप लगाकर दो युवकों को पीटा, प्राथमिकी

सोमवार को करीब तीन बजे उन्मादी भीड़ ने दो युवकों को बच्चा चोर का आरोप लगा बेरहमी पूर्व पीट दिया। पिटाई में गंभीर रूप से जख्मी युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया है। घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। बताया जाता है कि नाद गांव निवासी शंकर चौधरी व पप्पु चौधरी रजौली से गांव बाइक से लौट रहे थे। दोनों कोलकाता जाने वाली बस का टिकट कटवाकर घर नाद लौट रहे थे। इस दौरान रजौली-गया स्टेट हाईवे 70 पर जमुंगाय के समीप बच्चा चोर का आरोप लगाकर दर्जनों लोगों ने दोनों को जमकर पीट दिया। घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एएसएआइ सतेंद्र सिंह ने घटनास्थल से पहुंचे और बेहोश पड़े युवकों को उठाकर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने इलाज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बेहद ही शर्मनाक घटना है। लोग अफवाह राह चलते लोगों पर बच्चा चोर का इल्जाम लगाकर इंसानों को मारने लगे हैं। घटना के बावत घायल शंकर चौधरी के बयान पर 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है। बता दें कि बच्चा चोरी के आरोप में उन्मादी भीड़ द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देना आम बात हो गई है। पुलिस-प्रशासन इस अफवाह पर विराम लगाने व लोगों में विश्वास पैदा करने में सफल नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी