रेलवे ट्रैक से दो युवकों का शव बरामद

केजी रेलखंड पर दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की सुबह दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:03 AM (IST)
रेलवे ट्रैक से दो युवकों का शव बरामद
रेलवे ट्रैक से दो युवकों का शव बरामद

नवादा। केजी रेलखंड पर दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की सुबह दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल रेल पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नवादा बाइपास की तरफ शौच करने गए लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक की क्षत-विक्षत शव पर पड़ी। शव के समीप बैग व हेलमेट भी बरामद पाए गए। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ शव देखने के लिए जुटने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। सूचना रेल पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई। बैग से मिले मोबाइल से के जरिए परिजनों से बात की गई। मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव निवासी रामनंदन ¨सह के पुत्र विवेकानंद ¨सह के रुप में की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवेकानंद नालंदा जिला के चंडी में बंधन बैंक में कार्यरत था। बुधवार को वह चंडी जाने के लिए घर से निकला था। इधर, बताया जा रहा है कि युवक की बाइक रेल थाना के समीप खड़ी थी। बाइक के बारे में पड़ताल की गई तो पता नहीं चला। लिहाजा पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। शव की शिनाख्त करने पहुंचे परिजनों ने बाइक को भी पहचान लिया। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

---------------------

संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद

संसू, हिसुआ/नरहट (नवादा) : केजी रेलखंड के तिलैया स्टेशन स्थित लवरपुरा गांव के समीप पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। युवक का हाथ बंधा हुआ था और शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रात के लगभग 2 बजे कुछ लोगों ने युवक की पिटाई की और पटरी पर रस्सी से बांध दिया। रात में युवक की रोने-चिल्लाने की आवाज भी सुनाई पड़ी थी और घटनास्थल से टॉर्च की रोशनी भी आ रही थी। लेकिन अंधेरी रात के कारण लोग घटनास्थल पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कयास लगाया जा रहा है कि युवक को अधमरा कर पटरी पर बांध दिया ताकि वह इधर -उधर न हो सके। पटरी किनारे पड़ा युवक का शव केवल हाफ पैंट में है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि उक्त स्थल पर पूर्व में कई बार ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। सुनसान जगह होने के कारण असमाजिक तत्वों का यह स्थल सेफजोन बन गया है। यात्रियों के साथ छिनतई, हत्या की कई वारदातें हुई हैं। बावजूद प्रशासन इस दिशा में ध्यान नहीं दे रही है।

chat bot
आपका साथी