दो दिवसीय पशु गणक प्रशिक्षण संपन्न

जिला पशुपालन अस्पताल परिसर में 20 वीं पशु गणना के तहत चल रहे दो दिवसीय पशु गणक ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 06:39 PM (IST)
दो दिवसीय पशु गणक प्रशिक्षण संपन्न
दो दिवसीय पशु गणक प्रशिक्षण संपन्न

नवादा। जिला पशुपालन अस्पताल परिसर में 20 वीं पशु गणना के तहत चल रहे दो दिवसीय पशु गणक प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व पशु गणक शामिल हुए। प्रशिक्षक के रूप में डॉ.शैलेंद्र कुमार, तकनीकी पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार एवं डॉ.प्रेमप्रकाश हिमांशु ने भाग लिया। तकनीकी पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिले भर में पशुओं की गणना होनी है। उन्होंने बताया कि इस बार पशुओं का गणना कार्य टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। गणना कार्य के क्रम में पशुपालकों से पशुओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करना है। इसके बाद टैबलेट से ऑनलाइन रिर्पो¨टग करना होगा। इसके लिए सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व पशु गणकों को टैबलेट के माध्यम से पशु गणना की विस्तार से जानकारी दी गई। विभागीय निर्देश प्राप्त होते ही गणना कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, सिरदला, अकबरपुर, रजौली, गो¨वदपुर, नवादा, रोह, पकरीवरावां, वारिसलीगंज, काशीचक, कौआकोल व मेसकौर आदि प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व पशु गणक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी