शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

को थाना क्षेत्र के पद्मौल नहर के समीप से पुलिस ने शराब माफिया रजौली मंझला निवासी शीतल ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 07:29 PM (IST)
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा। को थाना क्षेत्र के पद्मौल नहर के समीप से पुलिस ने शराब माफिया रजौली मंझला निवासी शीतल यादव के पुत्र संजय कुमार यादव व रजौली के ही डफोड़ा टकुआटांड़ निवासी शिटन मांझी के पुत्र ¨पटू मांझी को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के दो पहिया वाहन हीरो होंडा डीलक्स से 80 बोतल फुलिया यानि 240 बोतल महुआ शराब गंतव्य तक पहुंचाने जा रहा है। गुप्त सूचना के बाद पुलिस उक्त स्थान पर जाल बिछाए बैठी थी। जैसे ही दोनों पहुंचा पुलिस गिरफ्त में ले ली। इन दोनों माफिया के जाल में फंसने से अन्य धंधेबाजों में हड़कंप है।

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष रजकुमार को सूचना मिली थी दोनों माफिया रजौली के अमावां- शाहोपुर के रास्ते महुआ शराब कि बड़ी खेप लौंद पहुंचाने जा रहा है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजकुमार ने जमादार कुसुम लाल पासवान व डीएपी जवानों के साथ पद्मौल नहर के पास जाल बिछाया। जिसमें दोनों फंस गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि माफिया विगत तीन वर्षो से शराब का धंधा कर रहा था। शराबबंदी के बाद इन दोनों की सक्रियता और बढ़ गई थी। बताते चलें कि महुआ शराब की बढ़ती मांग और अच्छी कमाई के कारण धंधेबाज व माफिया हर प्रकार का जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं। शराब के धंधेबाजों को जनप्रतिनिधियों का भी संरक्षण होता है।

chat bot
आपका साथी