लूटा गया ट्रक बरामद, तीन गिरफ्तार

15 सितंबर को पटना-रांची पथ पर रजौली थाना क्षेत्र के अमावां मोड़ के समीप लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:32 AM (IST)
लूटा गया ट्रक बरामद, तीन गिरफ्तार
लूटा गया ट्रक बरामद, तीन गिरफ्तार

15 सितंबर को पटना-रांची पथ पर रजौली थाना क्षेत्र के अमावां मोड़ के समीप लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त उपयोग में लाई गई स्कॉर्पियो और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोविदचक गांव निवासी विनय कुमार उर्फ विगन, नवादा जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के हरला गांव का मुकूल कुमार व निमरा गांव का विपीन कुमार शामिल है। यह जानकारी रविवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी।

एसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार सात-आठ अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को अगवा कर लिया था। चालक व खलासी का हाथ-पैर बांध कर हिसुआ रोड में फेंक दिया गया था। इस बाबत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड का राजफाश करने के लिए टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं विशेष जांच के आधार पर गोविदचक गांव से विनय की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम को उजागर किया। जिसके बाद मुकुल व विपिन की गिरफ्तारी हुई। इन बदमाशों की निशानदेही पर ट्रक को बरामद कर लिया गया। टीम में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, डीआइयू के प्रभारी मृत्युंजय कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ रंजीत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी