एएसपी के हत्थे चढ़े तीन बालू माफिया, जेसीबी जब्त

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने सोमवार की अ‌र्द्ध् रात्री पहाड़ी बाबा मंझवे के पीछे से बालू लोड क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 09:58 PM (IST)
एएसपी के हत्थे चढ़े तीन बालू माफिया,  जेसीबी जब्त
एएसपी के हत्थे चढ़े तीन बालू माफिया, जेसीबी जब्त

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने सोमवार की अ‌र्द्ध् रात्री पहाड़ी बाबा मंझवे के पीछे से बालू लोड करने के लिए लाया गया जेसीबी जब्त करते हुए तीन बालू माफिया को गिरफ्तार किया। बालू माफिया कटघरा निवासी विमल कुमार, लटावर निवासी कुन्दन कुमार एवं सतीश कुमार को पकड़ा । बालू माफिया पहाड़ी के पीछे बालू डंप कर ट्रक पर लादकर दूसरे जिले में भेजता था। सोमवार की रात्री भनक मिलने पर एएसपी अभियान मंझवे पहाड़ी बाबा के पीछे पहुंच गए। पुलिस को आते देख कई बालू माफिया भागने में सफल रहे। वहीं विमल, कुन्दन एवं सतीश को एएसपी ने दबोच लिया। वहीं गश्ती कर रही पुलिस ने नरहट रोड स्थित रेलवे क्रॉसिग के समीप चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। मंझवे पहाड़ी के पीछे बालू चोरी का हब बन गया था। वहां से प्रतिदिन 10-12 ट्रक बालू को बाहर भेजा जाता था । बालू चोरी होने से प्रतिदिन सरकार का हजारों रूपये राजस्व की हानि हो रही थी।

chat bot
आपका साथी