ठेरासराय के युवकों ने पीडीएस का गेहूं थाने को सौंपा

संसू वारिसलीगंज कालाबाजारी रोकने को ले सरकार पीडीएस का खाद्यान्न होम डिलीवरी के म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 09:08 PM (IST)
ठेरासराय के युवकों ने पीडीएस का गेहूं थाने को सौंपा
ठेरासराय के युवकों ने पीडीएस का गेहूं थाने को सौंपा

संसू, वारिसलीगंज : कालाबाजारी रोकने को ले सरकार पीडीएस का खाद्यान्न होम डिलीवरी के

माध्यम से सीधे जविप्र विक्रेताओं के दुकानों तक पहुंचा रही है। बावजूद पीडीएस दुकानदारों द्वारा अनाज को व्यवसायियों के हाथों चोरी छिपे बेच दिया जा रहा है

इस काम में सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। तभी तो जब्त

राशन को किसान का अनाज बता मुक्त कर दिया जाता है। कुछ इसी तरह का मामला

गुरुवार को प्रकाश में आया। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा पंचायत स्थित ठेरासराय गांव के तीन युवकों ने दीपक कुमार, रविन्द्र पासवान, मुन्ना कुमार ने कालाबाजारी के लिए झरझरी रिक्शा पर ले जाया जा रहा पीडीएस के गेहूं को स्थानीय

थाने को सौंप दिया।

वारिसलीगंज बेचने के लिए ले जा रहे आनाज को रास्ते में तीनों युवकों ने झरझरी वाहन का पीछा किया और जनवितरण के गेहूं सहित झरझरी वाहन को थाने पहुंचा दिया। युवकों ने पुलिस को लिखित शिकायत में

कहा कि गेहूं उसी गांव के जनवितरण दुकानदार अशोक पासवान का है। जो बराबर

जनवितरण का अनाज लाभुकों को नहीं देकर कालाबाजारी करता है। गेहूं के साथ डीलर पुत्र कमलकांत भी था,जो शेरपुर विद्यालय के समीप मोती महतो की

गल्ले की दुकान पर उतारने जा रहा था। परन्तु तीनों युवकों ने अनाज

उतारने नहीं दिया। युवकों ने अनाज सहित वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया।

झरझरी चालक ने भी स्वीकार किया है कि अनाज डीलर अशोक

पासवान का है। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। दूसरी ओर इस प्रकार की कार्रवाई से कालाबा•ारियों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में

आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार ने कहा कि उसी गांव का रामचंद्र महतो नामक व्यक्ति ने उक्त गेंहू को अपना बताया। जिसके आधार पर अनाज को थाने से मुक्त

कर दिया।

chat bot
आपका साथी