बिजली चोरी में पांच के खिलाफ प्राथमिकी

नवादा। प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ने हेतु विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:31 PM (IST)
बिजली चोरी में पांच के खिलाफ प्राथमिकी
बिजली चोरी में पांच के खिलाफ प्राथमिकी

नवादा। प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी पकड़ने हेतु विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें शामिल सहायक विद्युत अभियंता रजौली वरुण कुमार विकास, जेई भगीरथ कुमार झा, मानव बल दिनेश पंडित, अरुण कुमार, बालेश्वर रविदास मानव, शशि भूषण आदि शामिल थे। टीम ने शिरोडाबर पंचायत की बॉढ़ी खुर्द गांव के कारु यादव के पुत्र चंद्रिका प्रसाद के घर पहुंचे। जांच के क्रम में पाया गया कि उपभोक्ता का 18430 रुपये बिजली बिल बकाया रहने के कारण 20 जून को ही बिजली काटा जा चुका था। परंतु वे विद्युत ऊर्जा का उपयोग अनाधिकृत रूप से करते हुए पाए गए।उसके बाद गोपी यादव के पुत्र मनोज प्रसाद के यहां पहुंचा उपभोक्ता का विद्युत बकाया 13794 रुपये था। जिसके कारण 20 जून को ही बिजली काटा जा चुका था। परंतु उपभोक्ता विद्युत ऊर्जा का उपयोग अनाधिकृत रूप से करते हुए पाया गया। इसी प्रकार सोमर यादव के पुत्र मुख लाल यादव के घर पहुंची टीम ने पाया कि इसका भी 20 जून को 11379 रुपया बकाया रहने के कारण बिजली काटी जा चुकी थी। लेकिन उसके बाद टोका लगाकर 342 रुपए का लाभ लिया और विद्युत विभाग को उतना ही हानि हुई। जांच दल पुन: रजौली के टकुआटांड में स्थित सांई स्वीट पहुंची। मिठाई दुकान परिसर में विद्युत का अनाधिकृत उपयोग हो रहा था। जबकि बिजली बिल 65337 बकाया रहने के कारण 12 जून को विद्युत विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दी गई थी। लेकिन उपभोक्ता अपने एलटी लाइन में सर्विस वायर को डायरेक्ट जोड़कर अनाधिकृत रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहा था। इस कुकृत्य से बिजली विभाग को 5512 रुपये की हानि हुई और उतना ही उपभोक्ता को लाभ हुआ। संबंधित सभी उपभोक्ताओं चंद्रिका प्रसाद, मनोज प्रसाद, मुखलाल यादव, अजित कुमार के साथ सांई स्वीट के संचालक के उपर विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

chat bot
आपका साथी