कॉमन सर्विस सेंटर से 18 लैपटॉप की चोरी

थाना क्षेत्र के पैजुना पंचायत के केन्दुआ गांव में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने 18 लैपटॉप समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 03:11 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 03:11 AM (IST)
कॉमन सर्विस सेंटर से 18 लैपटॉप की चोरी
कॉमन सर्विस सेंटर से 18 लैपटॉप की चोरी

नवादा। थाना क्षेत्र के पैजुना पंचायत के केन्दुआ गांव में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र से सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने 18 लैपटॉप समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरी का पता मंगलवार की सुबह संचालक को तब पता चला जब केंद्र को खोला गया। खिड़की को काटकर घटना को अंजाम दिया गया। इस बावत केन्द्र संचालक मिथिलेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। केन्द्र के निदेशक पलन उपाध्यय ने बताया कि रात्रि में केन्द्र में मुकेश कुमार और एक अन्य सहयोगी अलग कमरे में सोए हुए थे। इसी बीच चोरों ने खिड़की तोड़कर लैपटॉप वाले कमरे में प्रवेश किया और 18 लैपटॉप, चार्जर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण सामान लेकर चलता बना। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो चोरी का पता चला। तत्काल सूचना थाने को दी गई। निदेशक ने बताया कि दो मई को केन्द्र का शुभारंभ किया गया था। रजौली एसडीएम शंभु शरण पांडेय ने केंद्र का उद्घाटन किया था। जिसमें 80 युवक-युवतियां प्रशिक्षण पा रहे थे। लैपटॉप चोरी हो जाने से प्रशिक्षण कार्य ठप हो गया है।

chat bot
आपका साथी