कौआकोल में सात निश्चय योजना का हाल बेहाल

कौआकोल। कौआकोल में अधिकारियों एवं मुखियावार्ड सदस्यवार्ड सचिव तथा पंचायत सचिवों की मनमानी रवैए के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है। योजना लागू होने के पांच वर्ष पूरे होने के बावजूद प्रखंड के मंझिला सोखोदेवरा दरावां पाली केवाली कौआकोल खड़सारी पहाड़पुर सहित विभिन्न पंचायत के दर्जनों वार्ड में अभी तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हवा हवाई ही साबित होकर रह रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:57 PM (IST)
कौआकोल में सात निश्चय योजना का हाल बेहाल
कौआकोल में सात निश्चय योजना का हाल बेहाल

कौआकोल। कौआकोल में अधिकारियों एवं मुखिया,वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव तथा पंचायत सचिवों की मनमानी रवैए के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है। योजना लागू होने के पांच वर्ष पूरे होने के बावजूद प्रखंड के मंझिला, सोखोदेवरा, दरावां, पाली, केवाली, कौआकोल, खड़सारी, पहाड़पुर सहित विभिन्न पंचायत के दर्जनों वार्ड में अभी तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हवा हवाई ही साबित होकर रह रहा है। उन वार्डों में संबंधित पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष,सचिव,मुखिया तथा पंचायत सचिव की मनमानी के कारण अभी तक न तो नाली गली का निर्माण हो सका है और न ही नल का जल ही लोगों को नसीब हो सका है। यहां तक कि लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराने हेतु कई वार्डों में अभी तक बोरिग तक नहीं हो सका है तथा कई वार्डों में बोरिग तो कर दिये गये हैं पर पाइप नहीं बिछाये जाने कुछ कारण उसे चालू नहीं किया जा सका है। नतीजतन प्रखंड वासियों में योजना को धरातल पर कार्यरुप नहीं दिए जाने से अधिकारियों,पंचायत सचिवों एवं संबंधित पंचायत के मुखियों एवं अन्य संबंधितों के प्रति काफी असंतोष व आक्रोश है। प्रखंड के लोगों कि शिकायत है कि इस समस्या को कई बार बीडीओ से शिकायत करने के साथ ही समस्या को कई बार विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया ताकि समस्या का समाधान हो सके। पर आज तक इस समस्या पर किसी प्रकार का अमल नहीं हो सका।जिसके कारण सरकार की यह बहुमुखी योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया। सूत्रों की मानें तो योजना में चरम पर कमीशनखोरी के कारण मुखिया,पंचायत सचिव तथा संबंधित वार्ड सदस्य के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण मुखिया द्वारा उस वार्ड क्रियान्वयन समिति की खाते में योजना की राशि नहीं डालने के कारण कार्य बाधित रह रहा है। प्रखंड के लोगों ने एक बार फिर से डीएम का ध्यान इस समस्या पर आकृष्ट कराते हुए इस बहुमुखी योजना को धरातल पर उतरवाने का आग्रह किया है। ताकि आम लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

chat bot
आपका साथी