स्कूल में छह माह से बेकार पड़ा है पहाड़ी चापाकल

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संदोहरा में पेयजल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:13 PM (IST)
स्कूल में छह माह से बेकार पड़ा है पहाड़ी चापाकल
स्कूल में छह माह से बेकार पड़ा है पहाड़ी चापाकल

नवादा। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संदोहरा में पेयजल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। यह हाल पिछले छह माह से उत्पन्न हो रहा है। ऐसा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण हो रहा है। पानी के अभाव में विद्यालय को जहां मध्याह्न भोजन बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,वहीं स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को पानी के लिए भटकना नियति बनी हुई है। जब बच्चों को प्यास लगती है, तो अपनी पढ़ाई को छोड़कर पानी पीने के लिए गांव की ओर दौड़ लगाते हैं। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भी अपनी प्यास बुझाने के लिए बैग में पानी का बोतल लेकर आते हैं,या फिर गांव से पानी मंगाकर अपनी प्यास को बूझाते हैं। इस विद्यालय में एकमात्र पहाड़ी चापाकल है, जो तकरीबन छह माह से बीमार पड़ा है। कोई अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक सरोज कुमारी ने बताया इस विद्यालय में पानी का घोर अभाव है, बच्चों को प्यास बुझाने के साथ साथ विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने में काफी दिक्कतें आ रही है। कई दफा विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कर बंद पड़े पहाड़ी चापाकल को चालू कराने की मांग की थी, बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह स्थिति छह माह से बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी