Bihar: नवादा में सीमेंट व्यवसायी को बदमाश ने मारी तीन गोलियां, गंभीर हालत में पटना रेफर; पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime बदमाशों ने शनिवार रात सीमेंट व्यवसायी को गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना दे दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 07 May 2023 12:17 PM (IST) Updated:Sun, 07 May 2023 01:40 PM (IST)
Bihar: नवादा में सीमेंट व्यवसायी को बदमाश ने मारी तीन गोलियां, गंभीर हालत में पटना रेफर; पुलिस जांच में जुटी
नवादा में सीमेंट व्यवसायी को बदमाश ने मारी तीन गोली

नवादा, संवाद सूत्र, काशीचक। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। राज्य के विभन्न जिलों से आए दिन गोली मारने के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर नवादा में बदमाश ने एक सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

काशीचक प्रखंड अंतर्गत शाहपुर ओपीक्षेत्र के देवनबीघा गांव निवासी अवधेश सिंह के बेटे रंजय कुमार उर्फ तप्पू को बदमाशों ने शनिवार रात गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात करीब शनिवार रात 9.15 की है।

रंजय शाहपुर चौक पर सीमेंट की दुकान चलाता था। वह रोज की तरह शनिवार को दुकान बंदकर घर जा रहा था। इसी दौरान गिरियक-शेखपुरा स्टेट-हाइवे पर स्थित सावित्री ईंट-भठ्ठा के समीप हमलावर मोटरसाइकिल से आया। उन्होंने रंजय को तीन गोली मार दी। इसके बाद हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर भठ्ठा पर रहे लोगों ने जख्मी रंजय कुमार के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। फिलहाल, जख्मी का इलाज पटना स्थित रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल मे चल रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

शाहपुर ओपी प्रभारी संजीत राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर की बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस हर एंगिल से जांच में जुटी है। अभी तक मामले से सम्बंधित आवेदन नहीं दिया गया है।

वारदात को लेकर नवादा पुलिस की ओर से कहा गया है कि सूचना पर तक्षण शाहपुर प्रभारी और एसडीपीओ पकरीबरावां घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में पाया गया। जिसे तुरंत पावापुरी अस्पताल भेजा गया, जहां से जख्मी का बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल से खोखा बरामद

जख्मी का इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस को घटनास्थल से 1 खोखा और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।  नवादा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी