सोखोदेवरा में सीआरपीएफ जवानों ने लगाए 300 पौधे

कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर एवं सोखोदेवरा गांव में सीआरपीएफ 215 वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देशानुसार सीआरपीएफ जवानों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 300 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
सोखोदेवरा में सीआरपीएफ जवानों ने  लगाए 300 पौधे
सोखोदेवरा में सीआरपीएफ जवानों ने लगाए 300 पौधे

कौआकोल : प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर एवं सोखोदेवरा गांव में सीआरपीएफ 215 वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देशानुसार सीआरपीएफ जवानों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 300 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य धरोहर हैं,जिन्हें संजोकर रखना और उनकी संख्याओं में लगातार वृद्धि करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण की शान होते हैं। इनका ख्याल रखना हमारा पहला काम है। जब हम इन वृक्षों का ख्याल रखेंगे,तो वे हमारा ख्याल प्राणदायक ऑक्सीजन देकर करेंगे। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपने बच्चों की तरह पेड़ पौधों का भी देखभाल करने की अपील की। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक/जीडी जी अजब सिंह समेत अन्य जवानों ने पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प दुहराया। बता दें कि सीआरपीएफ जवानों द्वारा इम दिनों इलाके में लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ के कैम्प कमांडर की मानें तो सीआरपीएफ जवानों के सहयोग से अब तक एक हजार से अधिक पौधरोपण कर इसकी देखभाल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी