एक पुलिसकर्मी समेत दस लोगों ने जीती कोरोना की जंग

कोरोना संक्रमितों में इजाफे की खबर के बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:10 PM (IST)
एक पुलिसकर्मी समेत दस लोगों ने जीती कोरोना की जंग
एक पुलिसकर्मी समेत दस लोगों ने जीती कोरोना की जंग

कोरोना संक्रमितों में इजाफे की खबर के बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है। जो जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गुरुवार को एक पुलिसकर्मी समेत दस लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए। कुंती नगर स्थित आइसोलेशन वार्ड से उन्हें कोरोना वॉरियर का प्रमाणपत्र देकर विदा किया गया। स्वस्थ हुए लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इस प्रकार जिले में अब तक 36 लोग स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 46 है।

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी दिवाकर ठाकुर समेत सिरदला के धर्मेंद्र प्रसाद, नवादा सदर के गौरी शंकर यादव, विजय यादव, रजौली के बिदु यादव, सिरदला प्रखंड के द्वारिका चौधरी, दिलीप चौधरी, विनय कुमार, संतोष कुमार और मिथिलेश कुमार कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना वॉरियर बने तो मिली खुशी

- कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई। आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वॉरियर का प्रमाणपत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे और घर लौटने वक्त विक्ट्री चिह्न दिखाकर खुशी का इजहार किया। उन लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार भी जताया। पूर्व में 26 लोग हुए थे स्वस्थ

- कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। पूर्व में कोरोना से 26 लोग स्वस्थ हुए थे। शुरूआती दिनों में दो महिला समेत चार लोग स्वस्थ हुए थे। इसके बाद 23 मई को नौ, 24 मई को सात, 25 मई को चार और 26 मई को दो लोग स्वस्थ हुए थे। पांचों पुलिसकर्मी हुए स्वस्थ

- जिले के पांच पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए थे। अब उन पांचों ने कोरोना को हरा दिया है और कोरोना वारियर बनकर निकले हैं। बता दें कि एक महिला पुलिसकर्मी, सीएस सुरक्षा गार्ड समेत पांच पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे।

chat bot
आपका साथी