तालाब में डूबने से किशोर की मौत

संसू अकबरपुर रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव में तलाब में तैराकी के दौरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:18 AM (IST)
तालाब में डूबने से किशोर की मौत
तालाब में डूबने से किशोर की मौत

संसू, अकबरपुर : रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव में तलाब में तैराकी के दौरान 14 वर्षीय बालक की मौत डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तीन लड़के स्थानीय तालाब में स्नान करने के लिए आए थे। तालाब के पश्चिम दिशा के तरफ से तैराकी करते हुए पूरब दिशा की ओर तीनों जा रहे थे। दो लड़के तैराकी करते हुए बाहर निकल गए लेकिन तीसरा भूषण चौधरी का 14 वर्षीय पुत्र सूरज चौधरी डूब गया। जब तक ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर पुलिस को खबर दी गई। तब पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद उसके स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

chat bot
आपका साथी