वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया विरोध

पकरीबरावां : प्रखंड क्षेत्र के टीईटी एवं एसटीईटी पास नियोजित शिक्षक मुख्यालय स्थित शिक्षक सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 07:54 PM (IST)
वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया विरोध
वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने जताया विरोध

पकरीबरावां : प्रखंड क्षेत्र के टीईटी एवं एसटीईटी पास नियोजित शिक्षक मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष ¨टकू कुमार ने की। बैठक के दौरान जांच के नाम पर शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए शिक्षक मंडली ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के साथ भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिवार की स्थिति दयनीय हो रही है। जांच के नाम पर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा ऐसा रवैया अपना कर नाजायज वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद लगाई जा रही है, वहीं बिना वेतन भुगतान के एक शिक्षक कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में उत्सुकता जाहिर कर सकते हैं, यह भी विचारनीय है। मौके पर मो. खुर्शीद अख्तर, जो¨गदर कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे

chat bot
आपका साथी