हड़ताली शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चौथे दिन गुरुवार को भी बीआरसी के समक्ष धरना-प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:56 PM (IST)
हड़ताली शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी
हड़ताली शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी

फोटो-05

------------------

संस, नवादा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चौथे दिन गुरुवार को भी बीआरसी के समक्ष धरना-प्रदर्शन जारी रहा। शिक्षक नेता सुभाष प्रसाद अध्यक्षता में आयोजित धरना में मूल शिक्षक का दर्जा, समान काम के लिए समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग सरकार से की गई। प्रखंड संयोजक गौतम कुमार ने कहा कि हर हालत में राज्य कर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। जिला संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहें। धरना को रामजी प्रसाद, विनय प्रभाकर, जतिन कुमार कुमार आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षक आज अपने बेटे को शिक्षक नहीं बनाना चाहता हैं। क्योंकि शिक्षक बनकर वह परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाएगा। यह वेतनमान की नहीं, शिक्षक पद की अस्मिता की लड़ाई है। मौके पर संकुल समन्वयक सूर्यभूषण प्रसाद, विपिन, बीके सिंह, नीरज कुमार, जहेन्द्र प्रसाद, सुभाष प्रसाद, प्रदुमन कुमार पप्पू, रंजीत कुमार, प्रहस्त कुमार गौतम, दिनेश कुमार, रंजीता कुमारी, राखी कुमारी, वीणा कुमारी, कुसुमलता कुमारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी