अकबरपुर में उल्लास के माहौल में निकाला गया स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा

अकबरपुर संगत परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने उत्सवी माहौल में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:15 AM (IST)
अकबरपुर में उल्लास के माहौल में निकाला गया स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा
अकबरपुर में उल्लास के माहौल में निकाला गया स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा

अकबरपुर संगत परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने उत्सवी माहौल में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्र्यापण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का सकंल्प दुहराया। इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। बाद में कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में भव्य संदेश यात्रा निकाली। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं ने संपूर्ण बाजार का भ्रमण किया। जुलूस बलिया बुर्जूग गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से शुरू होकर अकबरपुर मेन रोड होते पचरूखी बाजार, पांती, अकबरपुर बाजार, हाट होते हुए अकबरपुर संगत परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ।

जुलूस में अखलि भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवनारायण, गोपी, रविशंकर, अकबरपुर से रविद्र कुमार, अमर कुमार, किशन कुमार, सूरज प्रताप सिंह, सोनू कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार गोस्वामी, कुमार नरेंद्र देव सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं शामिल थे।

-------------------

यात्रा में खूब लहराया तिरंगा व केसरिया झंडा

- जुलूस में शामिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केसरिया कुर्ता, गमछा, हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लिए चल रहे थे। रास्ते में स्वामी विवेकानंद की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारे लगाए जा रहे थे। गाजे-बाजे के साथ आयोजित जुलूस को देखने भीड़ उमड़ पड़ी थी।

----------------------

पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद

-जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। जुलूस के आगे-आगे रजौली सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार, मो. सरोज अख्तर, एसआइ आरएन पासवान, एसआइ शैलेंद्र कुमार स्वाट दस्ता के साथ चल रहे थे। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से अकबरपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभी धार्मिक व संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जुलूस में किसी प्रकार का अप्रिय वारदात नहीं हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क थी।

chat bot
आपका साथी