अवैध वसूली पर छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालय अकबरपुर में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:32 AM (IST)
अवैध वसूली पर छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा
अवैध वसूली पर छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालय अकबरपुर में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि दसवीं कक्षा के फॉर्म भरने के एवज में उनसे निर्धारित राशि के बजाए अधिक रुपये लिए जा रहे हैं। छात्र हंगामा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को शिकायत से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड कार्यालय पहुंचे छात्रों ने बताया कि उनसे 340 रुपये अधिक लिए जा रहे हैं। विपुल कुमार, सौरव कुमार, महेश कुमार, राहुल कुमार, विक्की कुमार आदि छात्रों ने बताया कि दसवीं का फॉर्म भरने में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद चौधरी के आदेश पर सामान्य वर्ग के छात्रों से 830 के बजाए 1170 रुपये लिए जा रहे हैं। वहीं ओबीसी, एससी-एसटी के छात्रों से 730 के बजाए 1070 रुपये लिए जा रहे हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अबतक हमलोगों को वर्ष 2018-19 का छात्रवृति राशि भी नहीं मिला है। छात्रों ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि छात्रों से आवेदन प्राप्त हुआ है। किसी भी हाल में शिक्षकों को छात्रों से अधिक राशि नहीं वसूलने दिया जाएगा। प्रभारी प्रधानाध्यापक को सरकार द्वारा निर्धारित राशि लेने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी