ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर नवादा प्रमंडल के ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरु हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:03 AM (IST)
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु
ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

नवादा। केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर नवादा प्रमंडल के ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरु हुई। हड़ताली ग्रामीण डाकसेवकों ने प्रधान डाकघर के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। अध्यक्षता संजीव कुमार अकेला ने की। संघ के प्रमंडलीय सचिव दिनेश प्रसाद ने कहा कि विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा जीडीएस कर्मियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अपनी मांग की पूर्ति को लेकर सभी ग्रामीण डाकसेवक डाकघर बंद कर हड़ताल पर हैं। सभी डाकघर का कामकाज ठप है। उन्होंने कहा कि जीडीएस का सातवां वेतन आयोग व जीडीएस वेतन कमेटी के अध्यक्ष कमलेश चंद्रा की रिर्पोट को जबतक लागू नहीं किया जाएगा, तबतक सभी जीडीएस कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान डाककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। मौके पर राजन कुमार, भगवान दास, सत्य प्रकाश, प्रमोद कुमार, मनोहर ¨सह, केदार पासवान, सरयुग प्रसाद, अंबिका पांडेय, पवन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

----------

डाक सेवकों ने किया हड़ताल

कौआकोल : प्रखंड के विभिन्न डाकघरों में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके तहत कर्मियों ने कौआकोल डाकघर के समक्ष धरना दिया। संघ के अध्यक्ष अशोक ¨सह, उमेश कुमार शर्मा, ¨रकु कुमारी, मुन्ना रविदास, उपेंद्र ¨सह, अब्दुल शकुर आदि ने कहा कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी