ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बनाई रणनीति

जीविका दीनदयाल उपाध्याय और कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले में संचालित हो रहे कौशल केंद्र को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:19 PM (IST)
ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बनाई रणनीति
ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बनाई रणनीति

जीविका दीनदयाल उपाध्याय और कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले में संचालित हो रहे कौशल केंद्र को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जीविका के रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक जिला कार्यालय में हुई। इस दौरान सभी प्रखंडों में कार्यरत रोजगार साधन सेवी व पीआई उपस्थित हुए। दिलीप कुमार ने बताया कि बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक 750 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। कॉल सेंटर, जेडीए, बीपीओ, इलेक्ट्रॉनिक आदि ट्रेडों में अभी तक 525 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। युवाओं को अन्य रोजगार संबंधी प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आगामी महीनों में अलग-अलग गांवों में रोजगार कैंप का आयोजन करने पर भी सहमति बनी। डेयरी प्रोजेक्ट से युवाओं को जोड़ने के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं से आवेदन लेने पर भी सर्व सहमति बनी। इस बैठक में मुकूल कुमार, नवीन कुमार, आलोक पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी