सामुदायिक पुलिसिग के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

संसू सिरदला प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को सामुदायिक पुलिसिग के तहत ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 05:37 PM (IST)
सामुदायिक पुलिसिग के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
सामुदायिक पुलिसिग के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

संसू, सिरदला : प्रखंड के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को सामुदायिक पुलिसिग के तहत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस ने बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का आगाज किया। इससे पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला आफजाई की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। साथ ही आयोजन में सहयोग के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। पहले दिन लौंद क्रिकेट क्लब और मिर्जापुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। वहीं दूसरा मैच हिसुआ क्रिकेट क्लब और कादिरगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद, मुखिया धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मनीष गोविद, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एसआइ जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अवधेश कुशवाहा, विनोद प्रसाद, राजेश कुमार यादव, अनुज कुमार, सतीश प्रसाद, दिलीप रविदास, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी