वारिसलीगंज पंसस की बैठक में लिए गए कई निर्णय

वारिसलीगंज पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड प्रमुख रवि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्या।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 09:55 PM (IST)
वारिसलीगंज पंसस की बैठक में लिए गए कई निर्णय
वारिसलीगंज पंसस की बैठक में लिए गए कई निर्णय

वारिसलीगंज पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड प्रमुख रवि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राईसेम भवन में आयोजित हुई। संचालन बीडीओ शंभू चौधरी ने किया। मौके पर एमओ निलेश कुमार, मनरेगा पीओ निरंजन कुमार, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक निलम कुमारी, दिप्ती कुमारी तथा अनामिका कुमारी मौजुद थी। सदस्यों ने सूचना के बावजूद जिन विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे हैं, उनके प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कारण पृच्छा का प्रस्ताव लिया। इस दौरान मनरेगा योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष से पंचायत समिति सदस्यों को भी कार्य की अनुशंसा करने पर विचार विमर्श किया गया। मनरेगा के तहत सभी पंचायतों की विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। सदस्यों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के किसी भी बैठक में नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई गई। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पोशाक योजना के तहत आवंटित राशि का वितरण के साथ ही कुपोषण से वचाव के लिए दूध वितरण योजना को शीघ्र क्रियान्वित करवाने का निर्देश मौजूद पर्यवेक्षिका को दिया गया। बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अगामी 15 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में विधिक शिविर का आयोजन होगा। सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कर शिविर को सफल बनाएं। बैठक में मुखिया राजकुमार ¨सह, सुशीला देवी, नागेंद्र राम, कारू चौधरी, नीलम देवी के अलावा पंसस ललन कुमार, राहुल कुमार, विभूति कुमार, नीलम देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी