रजौली में हंगामे की भेंट चढ़ा सेविका-सहायिका चयन

प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की 2 वार्डों में शुक्रवार को होने वाली सेविका-सहायिका का चयन हंगामे की भेंट चढ़ गई। आमसभा में सहमति नहीं बन पाने के कारण हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:30 AM (IST)
रजौली में हंगामे की भेंट चढ़ा सेविका-सहायिका चयन
रजौली में हंगामे की भेंट चढ़ा सेविका-सहायिका चयन

प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की 2 वार्डों में शुक्रवार को होने वाली सेविका-सहायिका का चयन हंगामे की भेंट चढ़ गई। आमसभा में सहमति नहीं बन पाने के कारण हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई। गौरतलब है कि बाल विकास परियोजना रजौली के तहत रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरेक वार्ड की तरह हरदिया पंचायत में भी सेविका-सहायिका की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाली गई थी। जिसके कारण क्षेत्र के कई लोगों ने सेविका-सहायिका के चयन के लिए आवेदन किया था। आम सभा की बैठक में सेविका-सहायिका का चयन किया जाना था। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र एवं सीडीपीओ रीता कुमारी के अलावा महिला पर्यवेक्षिका आशा रानी की उपस्थिति में आम सभा आयोजित की गई। आम सभा सर्वप्रथम सिगर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-181, वार्ड नंबर 10 के लिए सामुदायिक भवन में सेविका के चयन के लिए आयोजित हुई। जिसमें मेधा सूची में प्रथम स्थान पर रही मनीष कुमार की पत्नी अनिता कुमारी पर आम सभा में रहे लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त अभ्यर्थी उनके वार्ड की निवासी नहीं है। पोषक क्षेत्र नहीं होने बावजूद भी वह यहां अपनी उम्मीदवारी पेश कर रही है। लोगों के आरोप के बाद आमसभा में हंगामा हो गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया को ही रद करने का फैसला किया। इसकी सूचना डीएम को मोबाइल पर भी दे दी गई। वहीं हरदिया सेक्टर ए के तृतीय केंद्र संख्या 180, वार्ड संख्या-2 के लिए सेविका व सहायिका का चयन होना था। जिसको लेकर दुर्गा मंडप के समीप पंचायत भवन में आम सभा की जा रही थी। इसमें भी उक्त तीनों अधिकारी वहां उपस्थित थे। लेकिन यहां पर भी मैपिग के कारण विवाद उत्पन्न हो गया। अभ्यर्थी पम्मी कुमारी द्वारा मैपिग में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। जिसके कारण आम सभा में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। चयन प्रक्रिया में आम सहमति बनता ना देख कर अधिकारियों ने यहां भी चयन प्रक्रिया को रद कर डीएम को सूचना दी।

chat bot
आपका साथी