''काव्य श्री सम्मान'' के लिए जिले के दो साहित्यकारों का चयन

नवादा विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा जिले के दो साहित्यकारों सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल प्रसाद निर्दोष का चयन काव्य श्री सम्मान के लिए किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:34 PM (IST)
''काव्य श्री सम्मान'' के लिए जिले के दो साहित्यकारों का चयन
''काव्य श्री सम्मान'' के लिए जिले के दो साहित्यकारों का चयन

नवादा : ''विश्व हिन्दी रचनाकार मंच'' द्वारा जिले के दो साहित्यकारों सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल प्रसाद ''निर्दोष'' का चयन ''काव्य श्री सम्मान'' के लिए किया गया है। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के संस्थापक-अध्यक्ष श्री राघवेंद्र ठाकुर ने सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल प्रसाद ''निर्दोष'' को ''काव्य श्री सम्मान'' हिन्दी के प्रचार-प्रसार में रचनात्मक योगदान देने के लिए दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन सम्मानित साहित्यकारों में सावन कुमार को इससे पहले बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ''युवा शताब्दी साहित्य सम्मान'' मिल चुका है जबकि आलोचना, आलेख संग्रह, कहानी एवं कविता की अब तक सात पुस्तकों की रचना करके हिन्दी साहित्य जगत में जिले को गौरव पूर्ण पहचान दिलानेवाले डॉ. गोपाल निर्दोष को अब तक मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार सरकार के द्वारा ''पांडुलिपि प्रकाशन का पुरस्कार'', बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना के द्वारा ''पं. रामचंद्र भारद्वाज सम्मान'', स्किल माइंड्स फाउंडेशन एंड दीक्षांश फाउंडेशन के द्वारा ''डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान'', हिन्दी अकादमी, मुंबई के द्वारा ''शिक्षा भूषण सम्मान'' एवं साहित्यिक संस्था ''मौसम'', जपला के द्वारा ''कवि बालमुकुंद भारती स्मृति सम्मान'' से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जा चुका है। सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल निर्दोष के रूप में नवादा के एक साथ दो-दो साहित्यकारों को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान करने के लिए ''काव्य श्री सम्मान'' मिलने से जिले वासियों में हर्ष व्याप्त है। पंकज कुमार साह, रजनीश मणि, प्रमिला विश्वकर्मा, डॉ. परमानंद कुमार, डॉ. विजय कुमार, जयंत कुमार मुकुल, दिनेश पासवान, दिलीप कुमार, राजकिशोर प्रसाद, सुबोध कुमार, जितेंद्र कुमार कंचन, हर्षव‌र्द्धन कमल सहित देश एवं जिले के कई साहित्यप्रेमियों, शिक्षासेवियों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों आदि के द्वारा नवादा के इन दोनों सृजनशील साहित्यकारों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी