बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

नवादा। हिसुआ थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर तुंगी बाजार में अवैध तरीके से बालू की निकासी कर बेचने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 07:44 PM (IST)
बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

नवादा। हिसुआ थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर तुंगी बाजार में अवैध तरीके से बालू की निकासी कर बेचने वाले माफिया का बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है कि रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में अवैध बालू की निकासी कर खुलेआम बेचा जा रहा था। उसके इस कारनामे से पुलिस की रोज किरकिरी हो रही थी। तुंगी बाजार में किसी को बोलने का साहस नहीं पड़ता था। जो कोई विरोध करता था उसकी जमकर पिटाई कर दी जाती थी। अवैध बालू निकासी की सूचना किसी ने पुलिस प्रशासन को दिया तो उसकी खैर नहीं थी। माफिया एक साथ चार-पांच ट्रैक्टर तुंगी घाट में ले जाता और बालू बेचकर गाढ़ी कमाई में लगा रहता था। ग्रामीणों को पुलिस की मिली भगत की आशंका थी। अपनी बदनामी से बचने के लिए पुलिस ने कार्रवाई का मन बनाया। रविवार को जैसे ही नदी में गाड़ी पहुंची सूचना पुलिस को मिल गई। तत्काल पुअनि जय शंकर प्रसाद सैप जवानों के साथ पहुंचे और तुंगी बाजार में बिना नम्बर प्लेट की बालू लदी नई स्वराज ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप है। बता दें कि दो दिन पूर्व अवैध बालू उठाव की सूचना देने वाले लटावर निवासी विकास कुमार ऊर्फ छोटी को माफिया ने रड़ व लाठी-डंडा से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

chat bot
आपका साथी