कौआकोल में विद्यालयों की स्थिति बदतर

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साधनसेवी की लापरवाही के कारण इन दिनों कौआकोल प्रखंड ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 03:04 AM (IST)
कौआकोल में विद्यालयों की स्थिति बदतर
कौआकोल में विद्यालयों की स्थिति बदतर

नवादा । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साधनसेवी की लापरवाही के कारण इन दिनों कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति बदतर होकर रह गई है। पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण न तो विद्यालय समय पर खुलता है और न ही समय पर बंद होता है। मध्याह्न भोजन भी विद्यालय प्रधानों द्वारा मेनू के अनुसार नहीं खिलाकर प्रत्येक माह लाखों रुपये की बंदबांट की जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वृजभान ¨सह की मानें तो पदाधिकारियों की अनदेखी से प्रखंड के हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। सरकार एक ओर विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है तो दूसरी ओर कौआकोल में इसका असर नहीं दिख रहा है। यहां तक कि बीईओ एवं साधन सेवी द्वारा विद्यालय के जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। जिससे स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। छात्रों का भविष्य भगवान भरोसे ही है।

chat bot
आपका साथी