रेडक्रॉस ने लोगों के बीच बांटे साबुन-मास्क

---------------- संस नवादा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शनिवार को अभियान चलाकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:20 PM (IST)
रेडक्रॉस ने लोगों के बीच बांटे साबुन-मास्क
रेडक्रॉस ने लोगों के बीच बांटे साबुन-मास्क

फोटो-8

----------------

संस, नवादा : रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शनिवार को अभियान चलाकर लोगों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया। रेडक्रॉस के सचिव विजय भान सिंह, डॉ. कुणाल कुमार ने कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे लोगों को सामग्री उपलब्ध कराई। नर्सिंग होम के कर्मियों, बुंदेलखंड थाना के पुलिसकर्मियों के साथ ही गरीबों, मजदूरों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। सोसायटी के सचिव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। संक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है। लिहाजा लोगों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क जरुर पहनें। शारीरिक दूरी बनाएं रखें। हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें। छोटे-छोटे कार्यों को करते हुए हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी