गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी, दुकान संचालक गिरफ्तार

औषधि पदाधिकारी ने रजौली थाने की पुलिस की मदद से गुरुवार को गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:25 AM (IST)
गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी, दुकान संचालक गिरफ्तार
गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी, दुकान संचालक गिरफ्तार

औषधि पदाधिकारी ने रजौली थाने की पुलिस की मदद से गुरुवार को गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी की। अधिकारियों ने टकुआंटाड़ पंचायत की घसियाडीह स्थित तुलसी नगर में सहर सर्जरी मेडिकल हॉल में छापेमारी की। इस दौरान दुकान में रखी सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया और मौके पर उपस्थित दवा दुकान के संचालक रामप्रवेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। छापेमारी में नवादा औषधि निरीक्षक संजीव कुमार, रजौली औषधि निरीक्षक अनिता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बबलू कुमार, रजौली थाने से एएसआइ कमलेश कुमार शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दुकान में रखी दवाइयों के बारे में दुकानदार से कागजात मांगी गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। दवाईयां कहां से खरीदी गई है, यह भी उन्हें नहीं पता था। दुकान का कोई लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने बताया कि दुकान से 25 प्रकार की दवाईयां बरामद की गई हैं। इनमें दो दवा संदिग्ध है, जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। जब्त की गई दवाओं का मूल्य 21 हजार 247 रुपये हैं। फिलहाल सभी दवा को जब्त कर लिया गया है और इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दुकान संचालक रामप्रवेश कुमार पिता तुलसी प्रसाद ग्राम छेड़ी पोस्ट तरवा थाना फतेहपुर जिला गया के निवासी हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दवा दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, छापेमारी की खबर मिलते ही रजौली बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर निकल गए।

chat bot
आपका साथी