अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बुधवार को फतेहपुर स्थित 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी के द्वारा ज्ञान शिखा भारती स्कूल व फतेहपुर गांव में वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:33 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बुधवार को फतेहपुर स्थित 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी के द्वारा ज्ञान शिखा भारती स्कूल व फतेहपुर गांव में वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर लोकेश कुमार, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाल, सहायक उपनिरीक्षक असीम कुमार तथा स्कूल के प्रबंधक रोशन कुमार, शिक्षक उदय चंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार प्रमोद कुमार, ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र सौरव, पूजा, मेहर, पवन तथा स्कूल के बच्चे समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

-----------------------

न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ

जासं, नवादा : सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य किसी प्रकार का नशा इस्तेमाल नहीं करने का शपथ लिया। व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत भवन में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तम्बाकू, अल्कोहल व अन्य नशायुक्त पदार्थ के सेवन नहीं करने का शपथ लिया। इस अवसर पर जिला जज ने मादक पदार्थ के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले बीमारियों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार सिन्हा, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकांत ओझा, अरविद कुमार सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, ख्याति सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायकर्ता कुमार अविनाश, न्यायिक दंडाधिकारी, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अदिति कुमार, रूपा रानी, कंचन प्रभा, राजीव कुमार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सोना, अधिवक्ता किशोर कुमार रोहित, अंजनी कुमार, मैहर तबस्सुम, निश गुप्ता सहित लोक अदालत कर्मी कुणाल कुमार, सुशील कुमार, राम अखिलेश पासवान, अली सबीर हसनैन, अनित कुमार उपस्थित थे।

------------------

नशा से दूर रहने की दिलाई गई शपथ

संसू, कौआकोल : सीआरपीएफ 215 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को सोखोदेवरा गांव अवस्थित एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं जवानों को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एके राय ने स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को नशा से होने वाली हानियों को बताते हुए इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मौके पर सीआरपीएफ के अजब सिंह,संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी