गुरूघंटाल गुरुजी की दास्‍तान: स्कूल को ही बना दिया था शराब का गोदाम, गिरफ्तार

बिहार के नवादा में एक स्‍कूल में रखी शराब को बरामद करते हुए पुलिस ने प्रधानाध्‍यापक को गिरफ्तार कर लिया। क्‍श है मामला, जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 10:26 PM (IST)
गुरूघंटाल गुरुजी की दास्‍तान: स्कूल को ही बना दिया था शराब का गोदाम, गिरफ्तार
गुरूघंटाल गुरुजी की दास्‍तान: स्कूल को ही बना दिया था शराब का गोदाम, गिरफ्तार

नवादा [जेएनएन]। नवादा जिले में काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनोवां में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के गुरूघंटाल गुरुजी की करतूत जान आप दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे। उन्‍होंने स्‍कूल को अंग्रेजी शराब का गोदाम बना लिया था। पुलिस ने वहां से 126 कार्टन शराब बरामद करते हुए आरोपित प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपित ने खुद को बेकसूर बताया है।

छापेमारी में स्‍कूल से मिली शराब

एसडीपीओ पकरीबरावां श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि स्कूल में शराब रखे जाने की सूचना पर गुरुवार की रात प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में स्कूल की तलाशी ली गई। इस दौरान एक कमरे से 750 मिलीलीटर की बोतलों वाले 49 कार्टन और 180 मिलीलीटर की बोतलों वाले 77 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है।

प्रधानाध्यापक ने खुद को बताया बेगुनाह

प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि स्कूल का वह कमरा पठन-पाठन में इस्तेमाल में नहीं होता था। वजह यह कि स्कूल में बच्चों की संख्या कम है और तुलना में कमरे अधिक हैं। लंबे समय से कमरा बंद पड़ा था। उसमें शराब रखकर किसी दूसरे व्यक्ति ने ताला लगा दिया। समय रहते उन्‍हें जानकारी नहीं मिली। 

chat bot
आपका साथी