सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन मुन्ना भाई समेत 10 गिरफ्तार

नगर के 23 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 03:01 AM (IST)
सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन मुन्ना भाई समेत 10 गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन मुन्ना भाई समेत 10 गिरफ्तार

नवादा। नगर के 23 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान दो पालियों में हुई परीक्षा में जिले के करीब 23 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 57 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट व 12 गश्ती दल को तैनात किया गया था। परीक्षा के क्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी हर एक केंद्र पर तैनात दिखे। इसके अलावा परीक्षा के पल-पल की खबर रखने के लिए समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां से एडीएम ओमप्रकाश, वरीय उप समाहर्ता मंजूषा चंद्रा व डीपीआरओ परिमल कुमार पल-पल की खबर ले रहे थे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र पर कदाचार रोकने व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा कर्मी तैनात दिखे। इस दौरान पुलिस काफी चौकस दिखी।

-------------------

तीन मुन्ना भाई समेत दस गिरफ्तार

- प्रवेश पत्र व मोबाइल छोड़कर एक फरार

- जुर्माना की राशि लेकर छह को किया गया मुक्त

---------------------

संवाद सूत्र, नवादा : सिपाही भर्ती बोर्ड परीक्षा के दौरान रविवार को नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से नगर थाना पुलिस ने तीन मुन्ना भाई समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नगर के अभ्यास मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक अभ्यर्थी पुलिस को चकमा देकर अपना प्रवेश पत्र व मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। सदर एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि नगर के सीताराम साहु कॉलेज से दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा निवासी सागर कुमार व नारदीगंज के आदमपुर निवासी सागर कुमार एवं विवेकानंद विद्यालय से गो¨वदपुर के सरकंडा गांव निवासी रंजीत कुमार शामिल हैं। इसके अलावा परीक्षा के क्रम में नकल करते हुए सीताराम साहु कॉलेज से श्रवण कुमार व राजेश कुमार, इराकी उर्दू महिला विद्यालय से दीपक कुमार व प्रिया कुमारी, संतजोसेफ विद्यालय से अखिलेश कुमार व राज कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल से राहुल कुमार को हिरासत में लिया गया। वहीं अभ्यास मध्या विद्यालय से पुलिस को चकमा देकर मिर्जापुर मोहल्ला के सुमीत कुमार ने अपना प्रवेश पत्र व मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि नकल करते हुए पकड़े गए छह लोगों को दो-दो हजार रुपए जुर्माना की राशि लेकर मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा पकड़े गए तीन मुन्ना भाई के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।

---------------------

प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा रही गरम

नवादा : परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से लेकर समापन तक पर्चा लीक होने की खबर हवा में तैरती रही। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कुछ परीक्षार्थियों ने बताया की पर्चा लीक हुआ। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही दोनों पाली के प्रश्न पत्र और उत्तर वाट्सएप के जरिए आ गया था। अब सच क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी