पईन की उड़ाही, पीजी की पढ़ाई व शहर में जाम बनेगा चुनावी मुद्दा

- बरहगैनिया पईन की उड़ाही भी होगा मुद्दा - पीजी पढ़ाई की व्यवस्था करने का उठेगा मुद्दा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 07:27 PM (IST)
पईन की उड़ाही, पीजी की पढ़ाई व शहर में जाम बनेगा चुनावी मुद्दा
पईन की उड़ाही, पीजी की पढ़ाई व शहर में जाम बनेगा चुनावी मुद्दा

- बरहगैनिया पईन की उड़ाही भी होगा मुद्दा - पीजी पढ़ाई की व्यवस्था करने का उठेगा मुद्दा ---------------------- फोटो-8,9 --------------------- मुकेश कुमार पांडेय, नवादा: नवादा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मुद्दा ठीक वैसा ही है, जैसा की आज से पांच साल पहले था। चुनाव के समय हरेक दल के प्रत्याशी मुद्दे की चर्चा जरूर करते हैं। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद समस्याओं का समाधान नहीं होता है। राजनीति करने वाले टिकटों की जोड़-तोड़ में लगे रहकर पाला बदल कर जनता से हमेशा दूर रहते हैं। और चुनाव आते ही जनता को तरह-तरह का प्रलोभन देकर उनका कीमती मत अपने पक्ष में कर लेते हैं। नवादा विधानसभा में बड़े मुद्दों में शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या प्रमुख है। सुबह के दस बजते ही सड़कों पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। शहर के हरेक चौक-चौराहों समेत सभी सड़कों पर देर रात तक जाम की समस्या बनी रहती है। यहां तक की लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। चुनाव के समय हरेक दल के प्रत्याशी समस्या से निजात दिलाने का वादा जरूर करते हैं। लेकिन अबतक निर्वाचित प्रत्याशी इस समस्या से शहरवासियों को निजात नहीं दिला सके हैं। -------------------------- बरहगैनिया पईन की कई साल से नहीं हुई उड़ाही

- शहर के बीच से होकर गुजरी बरहगैनिया पईन की कई साल से उड़ाही नहीं हुई है। बता दें कि इस पईन से नवादा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में फसलों की सिचाई होती थी। किसान पईन के पानी से खेतों की सिचाई कर बेहतर उत्पादन करते थे। और खुशहाल रहते थे। इसके अलावा शहर का नाली का पानी पईन से होकर निकलता था। लेकिन पईन कई साल से कूड़े-कचरों से भरा पड़ा है। कई साल से इसकी उड़ाही नहीं कराई गई है। -------------------------- कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की नहीं है व्यवस्था - नवादा विधानसभा क्षेत्र में दो अंगीभूत समेत आधा दर्जन वित रहित कॉलेज हैं। जिसमें स्नातक तक की पढ़ाई होती है। जिले के एक भी कॉलेज में पीजी पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है। स्नातक की पढ़ाई करने के बाद पीजी की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को गया, पटना व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने के लिए कई बार छात्रों ने आवाज उठाया। चुनाव के समय राजनीतिक दल के प्रत्याशी युवाओं के वोट लेने के लिए पीजी पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा जरूर करते हैं। लेकिन अबतक इसकी व्यवस्था नहीं हो सकी। ---------------------------- - नवादा विधानसभा क्षेत्र में बरहगैनिया पईन से हजारों एकड़ खेत की सिचाई होती है। इसके अलावा शहर का नाली का पानी पईन से होकर निकलता है। कई साल से पईन कूड़े-कचरों से भरा पड़ा है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश होते ही शहर के हरेक मोहल्लों में जलमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई साल से पईन की उड़ाही नहीं हुई है। इस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बरहगैनिया पईन अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मो.हैदर उर्फ नानू जी, पार नवादा। फोटो-10 ----------------------------- - नवादा विधानसभा क्षेत्र में दो अंगीभूत व आधा दर्जन वित रहित कॉलेज है। जिसमें स्नातक तक की पढ़ाई होती है। इसके अलावा जिले के हरेक कॉलेज में स्नातक तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। स्नातक पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को पीजी की पढ़ाई के लिए गया, पटना व अन्य स्थान जाना पड़ता है। खासकर लड़कियों को बाहर जाकर पढ़ाई करने में परेशानी उठानी पड़ती है। पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने के लिए कई बार आवाज उठाया गया। चुनाव के समय हरेक दल के प्रत्याशी वादा करते हैं। लेकिन अबतक किसी ने पहल नहीं की। संजय कुमार, गढ़पर। फोटो-11 ----------------------------- - शहर में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश होते ही हरेक मोहल्ला में जलमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जलनिकासी के लिए मात्र एक बरहगैनिया पईन है। जो कई साल से कूड़े-कचरों से भरा पड़ा है। कई साल से पईन की उड़ाही नहीं हुई है। यहां की बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। रोजगार का कोई साधन नहीं है। चुनाव के समय जनता का वोट लेने के लिए हरेक दल के प्रत्याशी समस्याओं का समाधान करने का वादा करते हैं। लेकिन जीतने के बाद जनप्रतिनिधि द्वारा समस्या का समाधान करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। मुकेश कुमार, न्यू एरिया। फोटो-12 -------------------

chat bot
आपका साथी