एमडीएम बंद रहने से छात्रों की उपस्थिति घटी

(नवादा) : विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने से छात्रों की उपस्थिति पर काफी फर्क पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 06:28 PM (IST)
एमडीएम बंद रहने से छात्रों की उपस्थिति घटी
एमडीएम बंद रहने से छात्रों की उपस्थिति घटी

(नवादा) : विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने से छात्रों की उपस्थिति पर काफी फर्क पड़ा है। 35-40 फीसद उपस्थिति में कमी आई है। सबसे अधिक प्रभाव तो दलित एवं महादलित टोला में स्थित विद्यालयों पर पड़ा है। जहां 50 फीसद से भी कम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रह गई है। बता दें कि जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक एमडीएम का बहिष्कार कर रखे हैं। शिक्षकों का मानना है कि एमडीएम का संचालन हर दृष्टिकोण से नुकसानदेह है। सरकार द्वारा अंडा व फल देने को कहा जाता है। अंडा के लिए पांच रुपये दिया जा रहा है, जबकि खर्च सात रुपये आता है। विद्यालय निरीक्षण करने आए पदाधिकारी को भी चढ़ावा देना पड़ता है। पोषाहार रहने की स्थिति में हर सप्ताह निरीक्षण होता है। कुछ न कुछ खामियां निकालकर निरीक्षण के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है। नजराना नहीं देने पर राशि में कटौती की जाती है। ऐसे में पोषाहार का संचालन करने में शिक्षक सक्षम नहीं हैं। बहरहाल, एमडीएम बंद रहने का प्रतिकूल असर बच्चों पर पड़ने लगा है।

chat bot
आपका साथी