बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन और बाल विकास धारा के संयुक्त।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:52 PM (IST)
बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित
बच्चों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन और बाल विकास धारा के संयुक्त तत्वाधान में जोगियामारण गांव में कानूनी अधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं, बच्चे व युवाओं की उपस्थिति थी। कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार एवं उनके शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए, किन-किन बातों को ध्यान दिया जाए, उसके उपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जागरूकता शिविर में अराधना व पंकज कुमार ने बच्चों को कानूनी सलाह के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रयास एवं अभिभावकों की भी जिम्मेदारी के ऊपर विशेष रूप से चर्चा की। साथ ही साथ संस्था के मैनेजर शशिकांत मेहता के द्वारा बच्चों के शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे बाल पंचायत की बच्चों में जो सबसे अधिक नंबर से बच्चे उत्तीर्ण करेंगे, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चे एवं अभिभावकों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा दिया गया। बच्चे अपने अधिकार को कैसे सूचित करें, इसके लिए जानकारी दिया गया। मौके पर संस्था के कार्यक्रम समन्वयक रविकुमार मिश्रा व राजेश कुमार के साथ कार्यकर्ता विकेश कुमार, रविनंदन, शत्रुघ्न कुमार, पर¨मदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी