20 तक आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को दी जाएगी नोटिस

उप विकास आयुक्त केपी गुप्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 12:26 AM (IST)
20 तक आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को दी जाएगी नोटिस
20 तक आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को दी जाएगी नोटिस

उप विकास आयुक्त केपी गुप्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अलावा आवास सहायक मौजूद थे। बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि जिले में विशेष अभियान चला कर आगामी 20 दिसंबर तक आवास निर्माण कार्य के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास सहायकों को तत्परता से इस कार्य को पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक पीएम आवास के मिले 5211 के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। जिन आवास लाभुकों ने प्रथम व दूसरी किश्त लेने के बाद अब तक आवास निर्माण का कार्य निर्धारित मानक तक पूरा नहीं किया है उन्हें नोटिस देकर आवास पूर्ण कराए जाने की बात कही। बैठक में उन्होंने आवास से संबंधित अन्य विभिन्न ¨बदुओं पर भी ¨बदुवार समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी