अनुसूचित समाज को नीतीश कुमार ने दिया मान-सम्मान : कौशल यादव

गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड जदयू अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को नवादा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:42 AM (IST)
अनुसूचित समाज को नीतीश कुमार ने दिया मान-सम्मान : कौशल यादव
अनुसूचित समाज को नीतीश कुमार ने दिया मान-सम्मान : कौशल यादव

गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड जदयू अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को नवादा में हुई। नवादा विधायक कौशल यादव के आवास पर हुई बैठक में सदस्यता अभियान में जोर-शोर से लगने का आह्वान किया गया। बैठक में दर्जनों युवाओं को पार्टी का सक्रिय सदस्य भी बनाया गया। विधायक ने कहा एक दौर में जब बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों के गरीब-गुरबे, शोषित वंचितों पर जुल्म ढाया जा रहा था तो उन सबने पूरी एकजुटता से सत्ता परिवर्तन में साथ दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अनुसूचित जाति परिवारों को मान-सम्मान दिलाने का काम किया। सात निश्चय योजनाओं के जरिए सभी गरीब-गुरबों की बस्तियों-टोलों में बिजली पहुंचाई। सबके घर में नल-जल का पानी पहुंचाया। नालियों का पक्कीकरण कराया। सबको बराबर का दर्जा दिलाने की पहल की। नवादा विधायक ने कहा कि आगे भी अनुसूचित जाति परिवारों को विकास के मुद्दे पर एकजुट रहना है। उन्होंने कहा कि नकल के लिए अक्ल की जरूरत होती है। अक्ल शिक्षा से प्राप्त की जाती है। इसलिए समाज के लोग अपने बाल-बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। बैठक के बीच में जदयू कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि गोविदपुर की विधायक पुर्णिमा यादव जदयू की टिकट से अगला चुनाव लड़े। विधायक कौशल यादव ने कहा कि वे गोविदपुर के एक-एक जदयू कार्यकर्ता का सम्मान करते हैं। इस बैठक में पूर्व मुखिया अर्जुन राम, वार्ड सदस्य गागा चौधरी, पूर्व प्रमुख शिवालक चौधरी, रामजतन पासवान समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

------------

डॉक्टर-अफसर जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, लोगों की समस्याएं निपटाएं

नवादा के विधायक कौशल यादव ने पिछले दिनों की नारदीगंज प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि डाक्टर हों या सरकारी अफसर। सभी जनता से जुड़ी समस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें। डाक्टरों का कर्तव्य है कि अस्पताल आए मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इलाके के जो भी जनप्रतिनिधि हैं उनका डाक्टर-अफसर सम्मान करना सीखें। जनप्रतिनिधियों का काम ही पब्लिक से जुड़े मुद्दे को संबंधित विभाग तक पहुंचाना है। हड़ताल-आंदोलन की धमकी देना छोड़ जनता के लिए सब काम करें। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने पर भी जोर दिया।

----------

गरीब-गुरबों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं

-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीयादव ने कहा कि गरीब-गुरबों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे हिसुआ का भदसेनी हो या वारिसलीगंज का अपसढ़। गरीब-गुरबे, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला का नेता माना है। ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि इन गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए वे उनके बीच पहुंचे। अपसढ़ में एक दुराचार की घटना के बाद पहुंचे प्रतिनिधिमंडल पर पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने साफ किया कि उनके घर का दरवाजा सभी शोषितों-वंचितों के लिए हरपल खुला हुआ है। बैठक में एलान किया कि 19 या 20 सितम्बर को गैर राजनीतिक गरीब-शोषित विचार मंच के बैनर गरीब-गुरबों की आवाज को वे नवादा में बुलंद करेंगे। वहां किसी भी दल का झंडा नहीं होगा। भारत माता की शान तिरंगा झंडा के नीचे गरीब-शोषित विचार मंच का यह कार्यक्रम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी