ईंट भट्ठा के मुंशी को पीटा, प्राथमिकी

सोमवार को रजौली थाना स्थित भवानी ईंट भट्ठे के मुंशी राजीव कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 03:08 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 03:08 AM (IST)
ईंट भट्ठा के मुंशी को पीटा, प्राथमिकी
ईंट भट्ठा के मुंशी को पीटा, प्राथमिकी

नवादा। सोमवार को रजौली थाना स्थित भवानी ईंट भट्ठे के मुंशी राजीव कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में सिरदला थाने के खरौंध निवासी मुंशी राजीव कुमार ने बताया कि वह अपने ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहा था। इसी बीच रजौली थाने के ही केन्दुआ निवासी सकल यादव वहां पहुंचा। उसने मालिक कहां है कहते हुए गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। साथ ही कार्यालय में रखे 27 हजार रुपये ले भागा। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी