होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

होली के दौरान गत वर्ष हुई घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर पकरीबरावां थानाध्यक्ष संजय कुमार गांव-गांव जाकर शांति-समिति की बैठक कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST)
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

नवादा। होली के दौरान गत वर्ष हुई घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर पकरीबरावां थानाध्यक्ष संजय कुमार गांव-गांव जाकर शांति-समिति की बैठक कर रहे हैं। सोमवार को दतरौल, ज्यूरी और बगडीहा में बैठक कर पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। बता दें कि पिछले वर्ष आधा दर्जन गांवों में होली के दौरान विवाद हो गया था। विवाद इतना फैल गया कि बगडीहा में जिला पदाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान सहित कई अलाधिकारियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए कमान संभालनी पड़ी थी। पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाह रही है। थानाध्यक्ष के साथ ही बीडीओ रवि जी भी सक्रिय हैं। बैठक के दौरान सभी जगह ग्रामीणों की कमेटी का गठन भी किया जा रहा है। जिनपर पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जवाबदेही दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी