कई विद्यालय कागज पर संचालित

रजौली, नवादा। हरदिया पंचायत के जंगली इलाका भानेखाप, सुअरलेटी, डेल्वा, जमुनदाहा व कुम्भियातर

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 10:01 PM (IST)
कई विद्यालय कागज पर संचालित

रजौली, नवादा। हरदिया पंचायत के जंगली इलाका भानेखाप, सुअरलेटी, डेल्वा, जमुनदाहा व कुम्भियातरी गांव स्थित सरकारी विद्यालय कागजों पर चल रहा है। इन विद्यालयों का कोई देखनहार नहीं है। इन गांव के दर्जनों लोगों ने विद्यालय के अनियमित रूप से चलने की सूचना बीईओ को भी दी है। पर कोई कार्रवाई बीईओ की ओर से नहीं की गयी। इस संबंध में बीईओ रामनंदन ¨सह ने बताया कि हमें इन विद्यालय के बंद रहने की सूचना मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी। हरदिया पंचायत के समाजसेवी भोला राजवंशी ने इस संबंध में कहा कि विद्यालय तो खुलता है पर रेगुलर ढ़ंग से नहीं। जिसके बहुत सारे कारण है। पहला उग्रवाद क्षेत्र होने के कारण, दूसरा बड़ा कारण फुलवरिया डैम पार कर उक्त क्षेत्र जाने की बड़ी समस्या है। खासकर महिला शिक्षकों को आने-जाने में भारी परेशानी होता है। इन विद्यालय के शिक्षकों को एकमात्र सहारा नाव है जिससे आना-जाना करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रीय लोग के जिम्मे एमडीएम चलवाया जाता है।

-------------------------

दांगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन 27 को

रजौली, नवादा। दांगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन 27 दिसम्बर को अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा में होगा। इसको लेकर यहां के दांगी समाज ने तैयारी शुरू कर दिया है। दांगी समाज के प्रांतीय सदस्य शिवनंदन ¨सह दांगी व जिला संयोजक मनोज कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्मेलन की रूप-रेखा तैयार करने के लिए गांव जाकर सभी का मंतव्य लिया जा रहा है। सोमवार को रजौली प्रखंड के अंधरवारी, परमचक, नेमन विगहा, तारगीर, लक्ष्मीपुर, पसरैला, कमालपुर आदि गांव का दांगी नेताओं ने दौरा किया। दौरा में बिरेन्द्र दांगी, प्रेम कुमार बोस, रविकांत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी