मधुबनी पुलिस पहुंची नरहट

नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला नरहट से जुड़ने के बाद मधुबनी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 07:14 PM (IST)
मधुबनी पुलिस पहुंची नरहट
मधुबनी पुलिस पहुंची नरहट

नवादा। नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला नरहट से जुड़ने के बाद मधुबनी जिले के बाबू बढ़ई थाने के एसआइ बैद्यनाथ यादव मंगलवार को नरहट पहुंचे। एसआई ने बताया कि ¨वदेश्वर ¨सह ने बाबू बढ़ई थाने में मामला दर्ज कराया है उसमें बताया है कि एयरटेल सीडीए से मेरे मोबाइल पर मैसेज आया। उसमें बताया कि आपको इस कम्पनी में नौकरी लगी है। आप को कम्प्यूटर आदि सामान खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपये भेजना है। ठग ने इस तरह उस व्यक्ति से एक लाख 35 हजार 5 सौ 50 का ठगी कर लिया। इस धोखाधड़ी के मामले में गुड़गांव के ललित विजय शर्मा, दूसरा राकेश कुमार पिता झूलन राम नरहट और तीसरा मो. सगीर कौआकोल की पहचान की गई है। धोखाधड़ी के मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित बैंक खाता की जांच भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी