नक्सली मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस सतर्क

नवादा। दो दिनों पूर्व गया-औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद नवादा पुलिस सतर्कता बरत र

By Edited By: Publish:Thu, 21 Jul 2016 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2016 12:27 AM (IST)
नक्सली मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस सतर्क

नवादा। दो दिनों पूर्व गया-औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद नवादा पुलिस सतर्कता बरत रही है। नक्सली गतिविधियों को लेकर आसूचना संग्रह किया जा रहा है। एसपी विकास बर्मन ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों में गश्ती के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कां¨बग आपरेशन नहीं चल रहा है। लेकिन सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। ताकि हर विपरीत परिस्थितियों से बखूबी निबटा जा सके। गौरतलब है कि जिले का मेसकौर थाना क्षेत्र गया जिला की सीमा से सटा है। इस इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना भी आती है। हालांकि इन दिनों मेसकौर थाना क्षेत्र के इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट नहीं हुआ है। लेकिन मेसकौर से सटे सिरदला व रजौली में पिछले दिनों नक्सलियों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई थी। हार्डकोर माओवादी प्रद्युम्न शर्मा भी कई दिनों तक रजौली में कैंप करता रहा। पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नेता प्रद्युम्न की गिरफ्तारी को जाल भी बिछाया। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इधर, नक्सल प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य बना रहा।

-----------------------------

कांवरियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा

नवादा : नवादा से होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। एसपी विकास बर्मन ने बताया कि प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं जाम वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त ट्रैफिक जवान लगाये गये हैं। ताकि कांवरियों को जाम से जूझना नहीं पड़े। थानाध्यक्षों को सघन गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। खासकर सुल्तानगंज जाने वाले रास्ते में निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में घटित घटनाओं के मद्देनजर घटनास्थल को चिन्हित करते हुए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। संवेदनशील स्थानों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी