भलुआ गांव को मिली पक्की सड़क की सौगात

प्रखंड के चौबे पंचायत के भलुआ गांव को आजादी के वर्षो बीत जाने के बाद इस वर्ष पक्की सड़क की सौगात मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:01 AM (IST)
भलुआ गांव को मिली पक्की सड़क की सौगात
भलुआ गांव को मिली पक्की सड़क की सौगात

नवादा। प्रखंड के चौबे पंचायत के भलुआ गांव को आजादी के वर्षो बीत जाने के बाद इस वर्ष पक्की सड़क की सौगात मिली है। पंचायत के मुखिया सीमा देवी व बाल्मीकि राजवंशी के प्रयास से भलुआ मोड़ से बड़गांव रोड होते हुए भलुआ गांव की अंतिम सीमा तक करीब तीन किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य रविवार को शुरू हुआ। रविवार को चौबे मुखिया की मौजूदगी में बनवारी अग्रवाल एजेंसी के द्वारा प्रधान मंत्री सड़क निर्माण योजना से कार्य आरंभ किया गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों चेहरे खिल गए। श्रीचंद यादव, उदय चौधरी, सरपंच धनंजय वर्मा, रंजन कुमार, राजेंद्र राजवंशी, निरंजन कुमार, सुमित्रा देवी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से गांव के लोग सड़क का सपना देख रहे थे, जो अब पूरा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी